जोकीहाट अररिया छठ पर्व को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक

जोकीहाट अररिया छठ पर्व को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक

जोकीहाट (अररिया)
छठ पर्व को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
प्रखंड के सिमरिया पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में शनिवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अख्तर ने की । बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अख्तर ने कहा कि कार्यालय अंचल अधिकारी के पत्रांक 1293 के आलोक में सीओ एवं बीडीओ की संयुक्त आदेश के आलोक में 30 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर छठ पर्व निर्धारित है। छठ पर्व के अवसर पर जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गण एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य छठ घाट पर स्थानीय स्तर से गोताखोर की व्यवस्था की जिम्मेदारी हम लोगों को दी गई है ।जोकीहाट अररिया छठ पर्व को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक

यहां बताना लाजमी होगा कि पिछले वर्ष सिमरिया पोखर में छठ पर्व के दौरान एक युवक की डूब कर मौत हो गई थी, ऐसी गलती फिर ना हो, जिसको लेकर स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है। मुखिया ने सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश देते हुए छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था करने का आग्रह किया है । छठ घाट पर बांस बल्ली के माध्यम से घेराव करने सहित स्थानीय गोताखोरों को तैनात रहने की बात कही है। मौके पर मनरेगा पीआरएस सहित वार्ड सदस्यों में उप मुखिया प्रतिनिधि रिजवान आलम,
अजीम ,सोइब, आलम, कैलाश बिहारी ,अबुल हसन ,मनोज शर्मा, मंसूर आलम, अनवारुल , मो असगर ,आबिद, रमजान आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

उपदटेस