आकाशीय बिजली गिरने से पांच घर जले,लाखों की सम्पति जलकर राख

आकाशीय बिजली गिरने से पांच घर जले,लाखों की सम्पति जलकर राख

अवधेश कुमार कसबा संवाददाता

कसबा थाना क्षेत्र के भमरा लागन पंचायत के वार्ड संख्या 9 के भमरा गांव में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 5 घर जलकर राख हो गए। आग की लपटों ने घर में रखे नगद रुपए,अनाज,फर्नीचर,जेवरात तथा कपड़ो को भी अपने आगोश में ले लिया। बताया जाता है

आकाशीय बिजली गिरने से पांच घर जले,लाखों की सम्पति जलकर राखकी मंगलवार की देर शाम तेज हवा एवं बारिश के दौरान आकाशीय बिजली मो अंजर के घर पर गिर पड़ी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटों ने पांच घर को अपने आगोश में ले लिया। ओर मो सय्याद ,मो कमाल, मो सरवर ,मो असगर तथा अनवर के घरों को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आग को कुछ हद तक काबू में करने की कोशिश भी की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पांच घरों को जलाकर राख कर दिया। वही सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी की घटना में 3 बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में किया जा रहा है।इधर घटना की सूचना कसबा सीओ को दी गई।सीओ के निर्देश पर हल्का राजस्व कर्मचारी चन्द्रिका पासवान ने घटनास्थल की जांच कर जांच प्रतिवेदन सीओ को सोपा गया है।इधर सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा जांच रिपोर्ट सौपी गई है।जल्द ही पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि दी जाएगी।

Leave a Comment

उपदटेस