धर्मेन्द्र कुमार लाठ पुर्णिया ब्यूरो/अनीश झा
कसबा थाना पुलिस की एक और उपलब्धि, बाइक चोर गिरोह का एक और सदस्य चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
– कसबा थाना पुलिस को तत्परता और सक्रियता के बल पर लगातार मिल रही सफलता
– नये थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के अंदर दिख रहा एक अजब का जोश
पूर्णिया/ कसबा । कसबा थाना पुलिस की कार्यशैली नये थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के नेतृत्व में एक गजब के उत्साह से लबरेज दिख रही है। थाना अध्यक्ष ने जब से पदभार संभाला है कसबा थाना पुलिस की कार्यशैली को एक नया रुप दे दिया है। कसबा थाना पुलिस की हालिया कुछ सफलताओं को देखें तो साफ तौर पर पुलिस की एक अद्भुत कार्यशैली का प्रत्यक्ष बोध करा रही है। थाना पुलिस ने हाल ही में काफी समय से पुलिस के लिए चुनौती भरे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान कई गिरोह के लोगों को नामजद भी बनाया गया था। तब से कसबा थाना पुलिस लगातार इन अपराधियों की खोज-बीन कर रही थी। इसी क्रम में कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक और फरार अपराधी को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लेते हुए विशेष पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत पूर्णियां भेज दिया। विशेष जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनैली खानाघाट स्थित मो संजीर पिता मो अख्तर के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल खरीद की गई है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें मुख्य रूप एसआई शैलेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, एसआई शबाना आजमी, एसआई आयुष राज, पैंथर के जवान अमनप्रीत कुमार, ललन चौधरी सहित अन्य पुलिस बल ने छापेमारी दल के साथ सोमवार की मध्य रात्रि बनैली खानाघाट स्थित मो संजीर के घर पहुंचा और छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान संजीर के घर के बरामदे में एक लाल रंग का हीरो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11एके 5778 पाया गया। जब संजीर को पुलिस अपने हिरासत में लिया तो पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल मो मुरादबाग के मो नूर आलम, तारानगर के टुनटुन कुमार महतो, सरसी थाना अंतर्गत सरसी यादव टोला वार्ड नं- 7 के संजीत उर्फ संदीप से 7 हजार रुपए में उनके द्वारा मोटरसाइकिल खरीद की गई है। मोटरसाइकिल खरीदने के बाद नम्बर प्लेट बदल कर बिना कागजात के मोटरसाइकिल को अपने कार्य हेतु चलाते थे। उक्त तीनों व्यक्ति पेशेवर मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करता है। मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल चोरों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब मो संजीर को भी मंगलवार को न्यायिक हिरासत में लेकर पूर्णिया भेज दिया। कसबा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि कसबा थाना पुलिस के द्वारा क्षेत्र में युद्धस्तर पर सघन छापामारी और तलाशी व रोडचेकिंग अभियान चलाकर गलत धंधे से जुड़े लोगों और अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कसबा में काफी समय से बाइक चोर गिरोह सक्रिय था जिसपर अंकुश लगाना बहुत ही जरुरी था।