धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
युवा राजद के विस्तार को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
– बैठक में नवमनोनीत कार्यकर्ताओं का किया गया स्वागत, देश में महंगाई और बेरोजगारी पर जताई चिंता
पूर्णिया/ । रविवार को नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में युवा राजद के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन ने किया। बैठक में एक बार पुनः युवा राजद के प्रदेश महासचिव के रूप चुने गए सोना पासवान, प्रदेश महासचिव अंकित यादव व प्रदेश सचिव अंकुर यादव को राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास व युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने माला पहना कर स्वागत किया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद का विस्तार पंचायत से लेकर जिला स्तर तक करने सहित महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा की गई। राजद जिलाध्यक्ष मिथिलश दास ने कहा कि पूर्व में केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही थी लेकिन, अब रोजगार के नाम पर युवा ठगे जा रहे हैं। भाजपा के शासनकाल में गरीबी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है। भाजपा द्वारा देश के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है।युवा राजद के प्रदेश महासचिव व बनमनखी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिस विश्वास से पुनः दायित्व दिया है, उसे मैं पूरी मेहनत व लगन के साथ पूरा करूंगा। वही युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि गरीबों के नेता लालू प्रसाद यादव हैं जो प्रताड़ित होने के बाद भी गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषित, पीड़ितों, दलितों के आधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र की सरकार में अफरातफरी का माहौल है। उन्होंने कहा कि कहीं महिलाएं-बेटियां विरोध कर रही हैं, तो कहीं युवा अपने लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम, पाकिस्तान – जम्मू कश्मीर पर राजनीति करने वाली है। जब तक युवा, मजदूरों-गरीबों के पास रोजगार नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। इस मौके पर शाहनवाज आलम, सैयद मोहसिन, नील कमल, अभिषेक यादव, अमरदीप यादव, सन्नी यादव, राकेश, विशाल यादव, रवि कुमार, आदित्य बाबू, अभिषेक, तहसीन, मंटू कुमार, आदित्य कुमार सहित दर्जनों युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।