धर्मेंद्र कु लाठ/पुर्णिया ब्यूरो
शिक्षक दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को डीएम ने किया सम्मानित
– डीएम ने शिक्षकों को बताया बेहतर भविष्य का निर्माणकर्ता
पूर्णिया । मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन – पाठन में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2023 के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा आईसीटी शिक्षक द्वारा आईसीटी लैंब के सफल संचालन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक और विद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले में कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली, पूर्णिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्भु नाथ घोष को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया की शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता हैं, उनके द्वारा दिए गए शिक्षा पर ही आगे का भविष्य निर्भर है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को आसान भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षको से कहा गया की आपको ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे छात्र/छात्राओं के नैसर्गिक रचनात्मक बनी रही रहे तथा उसका विकास हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा में सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग के संबंध में भी शिक्षको को बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया। मौके पर निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी तथा सम्मानित शिक्षकगण मौजूद थे। कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली, पूर्णिया परिवार के द्वारा यहां के प्राचार्य श्रीघोष को पुरस्कृत करने के लिए जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।