धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
विहिप बजरंगदल के सदस्यों ने पकड़ा एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस, कसबा थाना पुलिस को किया सुपुर्द
– पुलिस की शिथिलता के कारण तस्करी का खेल चल रहा परवान पर
– शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर विहिप बजरंग दल ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
पूर्णिया । विहिप बजरंगदल पूर्णिया ने सोमवार की सुबह तस्करी के जरिए समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को अररिया – पूर्णिया हाइवे पर शीशा बाड़ी के पास पकड़ा। सूचना के आधार पर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जब एक बंगाल नम्बर ट्रक को जीरोमाइल के पास रोकने का प्रयास किया तो ट्रक बैक कर अररिया के तरफ भागने लगा। मांस लदे गाड़ी के आगे आगे लाइनर की बोलेरो गाड़ी चल रही थी जो ड्राइवर को दिशा निर्देश दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने पीछा कर शीशा बाड़ी पेट्रोल पंप के पास रोका। एक तस्कर कुदकर लाइनर के गाड़ी पर सवार होकर भाग गया। एक ड्राइवर और खलासी पकड़ा गया। कसबा थाना को सूचना देकर बुलाया गया और प्रतिबंधित पशु मांस लदे ट्रक एवं चालक खलासी को सुपुर्द किया गया। पुलिस उक्त ट्रक को कसबा थाना परिसर ले गई। जहां आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विदित हो कि प्रतिबंधित पशु मांस का तस्करी करने वाला मुख्य सरगना ताजपुर, समस्तीपुर का रहने वाला नसीम कुरेशी एवं नवादा जिले का शोएब अंसारी है। तस्करी के गौवंश, गौ मांस एवं पशु चमड़े लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर पूर्णिया बोर्डर पास कराने की जिम्मेदारी गुलाबबाग जीरोमाइल पूर्णिया का तस्कर एवं लाईनर फारुख, नियाज एवं उसका तीन भाई भी है। एक लाईनर दालकोला का रहने वाला हसीबुर रहमान है जो पुलिस प्रशासन को मेल में कर तस्करी के गाड़ी को पास कराता है। ये लोग संगठित गिरोह बनाकर हरबे हथियार के साथ इस अवैध गौतस्करी के कार्य को पुलिस के मिलीभगत से वर्षों से बेरोकटोक कर रहा है। जो मुजफ्फरनगर, सीवान, नवादा, समस्तीपुर से लाकर पं बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पहुंचाता है।आजबी तक एक भी गौवंश, मांस तस्करी के गाड़ी को पुलिस नहीं पकड़ी है। ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। ये सरकार पशु क्रूरता अधिनियम का उलंघन है। इस प्रतिबंधित पशु मांस लदे ट्रक को पकड़ने में जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, समरसता प्रमुख अमित कुमार, नगर मंत्री आनन्द राज, नगर उपाध्यक्ष चंदन राज, सेवा प्रमुख पूजन कुमार, नगर गौरक्षा प्रमुख करण कुमार, सह गौरक्षा प्रमुख गौरव कुमार, आदित्य कुमार, विकास कुमार, रवि चौधरी, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, ऋतिक कुमार, सोनू कुमार आदि शामिल थे। विहिप बजरंगदल पूर्णिया पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे अवैध गौतस्करी के धंधे में शामिल लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करें। तस्करी के गाड़ियों को पकड़े। गुलाबबाग जीरोमाइल के गौतस्कर एवं लाइनर जो एक ही परिवार के पांच भाई है जो इस अवैध गौतस्करी के धंधे को अंजाम देता है पर अविलंब कानून कार्रवाई करें वरना विहिप बजरंगदल आंदोलन के लिए बाध्य होगी।