धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
राजस्थान में महिलाओं के साथ लगातार हो रहा अत्याचार, चैन की नींद सोयी है गहलोत सरकार :संजय मिर्धा
पूर्णिया/ कसबा । राजस्थान, जहां की महिलाओं ने हमेशा देश और विदेशों में भारत का झंडा बुलंद किया है, आज उसी राज्य में महिलाओं पर हो रहे शर्मनाक जूल्म और अत्याचार की घटना से भारत की महान लोकतांत्रिक और शांतिपूर्णतारुपी पहचान देश दुनिया में धूमिल होती नजर आ रही है। राजस्थान में एक महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया जाना न केवल वहां के सरकार की नाकामी को दर्शाता है बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था की भी पोल खोल रही है।
उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मिर्धा ने एक प्रेस बयान जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार विभिन्न तरीके की हिंसा और महिला उत्पीड़न का दौर जारी है, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री पूरी तरह खामोश बने हैं। यह घटना राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार से पूरा राज्य ठगा हुआ, लूटा हुआ और मर्माहत महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान की बहनों के साथ इस तरह का घिनौना अत्याचार होता है तो पूरा देश स्तब्ध है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुप्पी साधे बैठे हैं। श्री मिर्धा ने कहा कि गहलोत सरकार की लचर शासन व्यवस्था का नतीजा है कि राज्य पूरी तरह से अस्थिर हो गया है जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह की घटना को रोकने में राज्य सरकार न सिर्फ विफल रही है बल्कि लगातार हो रही बढ़ती हिंसा को रोक पाने में भी असमर्थ दिख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा महिलाओं के अधिकार की पक्षधर रही हैं और पूरा भाजपा परिवार राजस्थान में वहां की गहलोत सरकार को नींद से जगाने और पीड़ित महिलाओं को पूर्ण न्याय दिलाने हेतु पूरी तरह तत्पर व संघर्षरत है।