धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर में शिवभक्तों की हुई सेवा, देवी के गीतों पर खूब झूमे लोग
– पिछले नौ वर्षों से युवा राजद के जिला अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा इस तरह का आयोजन
– समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखते हैं युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव
पूर्णिया जिला के राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष प्रखर समाजसेवी नवीन यादव के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन माह के अंतिम चरण में मंगलवार को नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
कसबा प्रखंड के नवीनगर स्थित जोरा गुमटी के पास युवा राजद जिला अध्यक्ष श्री यादव के द्वारा बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा हेतु आयोजित नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का मुख्य आकर्षण महान लोकगायिका देवी रही, जिनके द्वारा अपनी गायनशैली से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। देवी ने बाबा भोलेनाथ के एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर पूरी रात दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बोलबम सेवा शिविर का उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी, कसबा नगर परिषद अध्यक्ष छाया कुमारी, राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौजूद थे। युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने सभी अतिथियों को बुके एवं शाॅल ओढाकर सम्मानित किया। लोकगायिका देवी का सभी अतिथियों ने बारी बारी से सम्मान भी किया। इस आयोजन से आसपास का पूरा वातावरण हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव के इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन लोगों के अंदर न केवल भक्ति का संचार करता है बल्कि एकजुटता और समरसता का भी परिचायक है। उन्होंने कहा कि नवीन यादव एक सच्चे समाजसेवक हैं, जिनके समाजसेवा संबंधी कार्यों की हर ओर सराहना होती है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव के इस तरह के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए श्री यादव के कार्यों को अन्य सक्षमवान लोगों के लिए अनुसरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों और कई पत्रकारों को भी लोकगायिका देवी और उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर राजद के युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि बोलबम सेवा शिविर में कांवरियों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं की गयी। उन्होंने कहा कि कांवरियों को राह में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शिविर लगाकर सेवा कार्य किया जा रहा है। शिविर में जहां कांवरियों को फल, जूस, गर्म पानी एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया वहीं कांवरियों की सुविधा हेतु सभी तरह के सुंदर इंतजाम किए गए थे।
इसके अलावा सभी कांवड़ियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। गौरतलब है कि युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा इस तरह का नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का आयोजन पिछले नौ साल से किया जा रहा है और बाबा भोलेनाथ के आराधकों की तन मन धन से सेवा की जाती है। नवीन यादव का मानना है कि समाज में लोगों की सेवा करने से बड़ी और कोई सेवा नहीं होती है। लोगों की सेवा से ईश्वर भी खुश होते हैं। उनका हर एक कदम पूरी तरह सेवा भाव को ही समर्पित रहता है। युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव अपना व्यक्तिगत जीवन हो या फिर सेवा कार्य, व्यक्ति विशेष में किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं करते और सभी को समान मानने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को हर परिस्थिति में मदद देने में हमेशा खुद को आगे ही रखा है। अपार सुविधा और मनोरंजन पाकर सभी ने युवा राजद जिला अध्यक्ष के इस तरह के आयोजन कार्य की मुखर तौर पर प्रशंसा किया और धन्यवाद दिया।