धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
विहिप बजरंगदल पूर्णिया के सदस्यों ने पकड़ा प्रतिबंधित पशुमांस लदा ट्रक, पुलिस को किया सुपुर्द
– गुलाबबाग का जीरोमाइल गौ तस्करों का बना है अड्डा
– विहिप बजरंग दल का झंडा लगाकर पशु तस्करी को दिया जा रहा अंजाम
पूर्णिया विहिप बजरंग दल के हरेक सदस्य समाज में हो रहे विभिन्न तरीके के अवैध कार्य को रोकने संबंधी प्रयास में हमेशा खुद को सक्रिय रखते हैं। परिस्थिति व परवाह चाहे जो हो, वे कभी अपने कर्म से पीछे नहीं हटते हैं। अपनी सक्रियता का एक बार फिर से विहिप बजरंग दल के सदस्यों ने परिचय दिया है। विहिप बजरंग दल पूर्णिया के सदस्यों ने बिहारशरीफ से बंगाल की ओर जा रहे तस्करी के एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी थाना अन्तर्गत खेरिया के पास पकड़ कर गेड़ाबाड़ी थाना को सुपुर्द किया
ट्रक का चालक एवं खलासी भी पकड़ा गया। प्रतिबंधित पशु मांस लदा ट्रक एवं चालक खलासी गेड़ाबाड़ी थाना में बंद है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एक दिन पूर्व से ही उक्त ट्रक के आने का इंतजार किया जा रहा था। बजरंगदल कार्यकर्ता शनिवार दिन से ही हरदा से नवगछिया तक उक्त ट्रक की खोज कर रहे थे। रविवार की अहले सुबह गेड़ाबाड़ी के पास हाइवे पर उक्त ट्रक को आते देखा।
तस्कर के लाईनर ने बजरंगदल कार्यकर्ता की गतिविधियों को भांपकर ट्रक जो गुलाबबाग जीरोमाइल के रास्ते दालकोला होते उतर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के तरफ जाता को वहीं मोड़कर कटिहार के तरफ जाने लगा। पूर्णिया एवं गेड़ाबाड़ी के बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा कर खेरिया हाट के पास पकड़ कर गेड़ाबाड़ी (कोढ़ा) थाना को सूचित किया। थाना पुलिस के आने पर उक्त ट्रक एवं चालक खलासी को उनके हवाले किया गया। विदित हो कि पिछले हफ्ते इन्हीं गौ तस्कर गिरोह द्वारा समस्तीपुर के मोहनपुर थाना अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। गौरतलब है कि गौतस्करों का सबसे बड़ा अड्डा गुलाबबाग का जीरोमाइल बन चुका है। आश्चर्यजनक बात ये है कि अब गौतस्कर गाड़ियों पर बजरंगदल का लोगो लगा झंडा लगाकर बजरंगदल को बदनाम करने की चाल चल रहे हैं। शनिवार को एक ऐसा ही पशु लदे गाड़ी को पकड़ा गया था जिसमें बजरंगदल का झंडा लगा हुआ था। सभी तस्कर इक समुदाय के थे। तस्कर नया नया तरीका निकाल रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि प्रतिबंधित पशुओं के तस्करी के खिलाफ बने कानून का सख्ती से पालन करें। इसके पूर्व भी बजरंगदल पूर्णिया द्वारा सदर थाना को गौमांस लदे ट्रक को पकड़ कर उनके हवाले किया गया था। पशु मांस लदे ट्रक को पकड़ने में पूर्णिया बजरंगदल गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज मोनू, जिला उपाध्यक्ष विनित भदोरिया, नगर मंत्री आनन्द कुमार, नगर सेवा प्रमुख पूजन, नगर संयोजक ब्रजेश कुमार, रंजन कुणाल, जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला कार्याध्यक्ष मनीष कुमार भारती, रिजू, आदित्य, श्रवण, आदर्श, रविशंकर रोहित, गेड़ाबाड़ी के विहिप प्रखंड अध्यक्ष रवि चौधरी, गेड़ाबाड़ी बजरंगदल कार्यकर्ता विकास, रौशन सहित कई अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।