धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मणिपुर में डबल इंजन सरकार पूरी तरह रही है नाकाम, राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र सहारा : नवीन
– मणिपुर में लगातार जारी हिंसात्मक घटना सरकार की निरंकुशता का परिचायक : नवीन यादव
पूर्णिया । एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कानून का राज स्थापित करने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद मणिपुर में जारी हिंसा की घटनाओं पर सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह बौना साबित हो रही है। उक्त बातें राष्ट्रीय दल के युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कही।
युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने और उसके गुप्त अंगो के साथ सामूहिक रूप से छेड़छाड़ करने के मामले का वीडियो वायरल होने की घटना ने जहां सभ्य समाज को पूरी तरह झकझोर दिया है वहीं इस तरह घटना पूरी मानवता को भी शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सत्ता पर काबिज केंद्र और राज्य सरकार को इस तरह की घटना से कोई फर्क नहीं पड़ा है तभी तो इतने लंबे दिनों से जारी हिंसा के बाद भी आज तक केंद्र और राज्य सरकार इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने में निरर्थक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों विष्णुपुर जिले में देर रात उग्रवादियों के द्वारा पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की हत्या कर शवों को बेहरमी से तलवार से काट देना और बेकाबू भीड़ के द्वारा कई घरों को आग के हवाले कर देना इससे साफ स्पष्ट होता है कि मणिपुर में उग्रवादियों को न तो कानून का कोई भय है और न ही पुलिस प्रशासन का कोई डर। यह राज्य सरकार की पूरी लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर की सरकार राज्य में जारी हिंसा को रोक पाने में असमर्थ है तो ऐसे में उसे चाहिए कि उसे राजगद्दी का मोह त्याग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करें।