धर्मेंद्र कुमार लाठ/पूर्णिया ब्यूरो
290 बोतल कोडीनयुक्त कफशिरप बरामद, दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
– पूर्णिया एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ने चलाया छापेमारी अभियान
कसबा(पूर्णिया) । गुप्त सूचना के आधार पर कसबा थाना पुलिस ने पहले तो कसबा पेट्रोलपंप के निकट प्रशासन लिखे टाटा सूमो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। उसके बाद गढ़बनैली ओवर ब्रिज के निकट पुलिस ने विशेष छापेमारी कर एक कार से 290 बोतल कोडीन युक्त कफशिरप बरामद की साथ ही पुलिस ने कोडीन युक्त कफशिरप के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया। कसबा थाना परिसर में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रशासन लिखे टाटा सूमो गोलड से बंगाल से विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब कुल 484.39 लीटर लेकर अररिया की और जा रही है जिसे पकड़ने के लिए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की गठन की गई जिसमे कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई सुमन कुमारी, आयुष राज, एएसआई राजेश्वर पासवान, देव कुमार यादव सहित पुलिस बल शामिल थे।
उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष छापेमारी कर सूमो गोल्ड को रोकने की कोसिस की तो इसी बीच सूमो गोल्ड चालक तथा तस्कर सूमो गोल्ड को खड़ी कर भागने में सफल रहे। जब पुलिस सूमो की जांच की तो सूमो में रखें अलग-अलग ब्रांड के कुल 484.39 लीटर विदेशी शराब के साथ साथ प्रशासन लिखा हुआ बोर्ड और अलग से लगाई गई नम्बर प्लेट सहित सूमो गोल्ड पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। साथ ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़बनैली ओवर ब्रिज के निकट एक कार से दो तस्कर के गिरफ्तारी के साथ कुल 290 बोतल कोडीन युक्त कफशिरप जब्त की है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के राजीव कुमार साह व मनमोहन मंडल उर्फ पवन के रूप में हुई है। उक्त दोनों तस्कर को पुलिस अपने हिरासत में लेते हुए पूर्णिया भेज दिया। साथ ही कोडीन युक्त कफ शिरप लदे कार को अपने जब्त में ले लिया। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कसबा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए गठित टीम को पूर्णिया एसपी आमिर जावेद द्वारा पुरष्कृत की जाएगी।