धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
विद्यालय में खिड़की से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
– पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया तहकीकात
– विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पूर्णिया/ बायसी । पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगच्छी गांव में स्कूल में मंगलवार की सुबह एक युवक रॉकी कुमार, पिता किशन लाल चौधरी का खिड़की से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया।
मृतक राॅकी की मां ने बताया कि उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है, जिनमें सबसे बड़े लड़के की मौत हो गई। बताया जाता है कि राॅकी एक महीने पहले बाहर से लौटा था। वह सोमवार की शाम बेलगाछी का करबल्ला मेला देखने गया हुआ था और तभी से ही घर वापस लौटकर नहीं आया। सुबह पौने नौ बजे स्कूल आए बच्चों ने खिड़की से लटकता शव देखा और हो हल्ला मचाया। हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय समाजसेवी व ग्रामीणों के द्वारा अमौर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि इनकी हत्या हुई है या फिर या आत्महत्या है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। हालांकि मृतका की मां ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बगल के लोगों से विवाद चल रहा है जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है और उन लोगों के द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी। हो ना हो इस घटना को उन लोगों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं विद्यालय में इस प्रकार की घटना से विद्यालय के शिक्षक और छात्र काफी आशंकित हैं और भयभीत भी है। लोगों ने कहा कि विद्यालय में चारदीवारी भी है, गेट भी है तो आखिरकार इस तरह की घटना वहां पर कैसे हो गई यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। वहीं समाजसेवी व कहना है कि उच्च विद्यालय की भांति मध्य विद्यालय में भी नाइट गार्ड की बहाली हो ताकि विद्यालय में सुरक्षा बनी रहे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो पाए और विधालय सुरक्षित रह सके।