धर्मेन्द्र कुमार लाठ /पूर्णिया ब्यूरो
मानसून के मौसम में भी सूर्यदेव उगल रहे आग, तपिश और गर्मी से लोग बेहाल
– बारिश का नामो निशान नहीं, लोगों का घर से निकलना मुश्किल, लोगों में बढ रही बीमारी
पूर्णिया जिले में मानसून के मौसम में भी करीब एक सप्ताह से मौसम का पारा चढ़ा हुआ है। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर है। जिले में चल रहे हीट वेब के कारण तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। दिन में न चलने वाली गर्म हवाओं के कारण से शरीर में पानी और नमी के कारण लोग डी-हाईड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हर रोज करीब 10 के ज्यादा की संख्या में डी हाइड्रेशन के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
भीषण गर्मी के कारण एक सप्ताह से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है, जबकि जिले के अन्य पीएचसी और प्राइवेट क्लीनिकों की संख्या अलग से हैं। इसमें सबसे अधिक डी हाइड्रेशन के मरीज रहते हैं। यदि समय पर लोग सावधानी नहीं बरते और बचाव नहीं करते हैं तो डी हाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं। चिकित्सकों की मानें तो यह एक ऐसी समस्या हैं जो अचानक हो जाता हैं। चिकित्सक बताते हैं कि सावधानी और समय पर इलाज से हीं जान बच सकती हैं। ज्यादातर कम उम्र के बच्चे प्रभावित पूर्णिया में इन दिनों लू जैसा हालात चल रहा हैं। तेज धूप के साथ गर्म हवा भी बह रहा हैं। ऐसे में कोई भी डी हाइड्रेशन से ग्रसीत हो सकते हैं। खास कर कम उम्र के बच्चे ज्यादातर प्रभावित हो सकते हैं। डी हाइड्रेशन का खतरा ज्यादातर 6 माह से लेकर 10 साल उम्र तक के बच्चे प्रभावित होने का खतरा रहता हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चा वार्ड में हर रोज करीब 3 से 5 डी हाइड्रेशन से ग्रसित बच्चे आते हैं।
गर्मी के समय में शरीर से पसीना अधिक निकलता हैं। पसीना के साथ शरीर से सोडियम पोटासीयम तत्व भी निकल जाता हैं। इसके अलावे गर्मी के कारण डायरिया भी होता हैं। इससे शरीर में पानी और सोडियम पोटासियम की मात्रा कम हो जाती है और लोग डी हाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं। शरीर में पानी और सोडियम पोटासियम के कमी से डी-हाईड्रेशन की समस्या होती हैं। डी-हाइड्रेशन से बचने के लिए साफ-सफाई रखनी जरूरी है। इसके अलावे गर्मी के समय ओआरएस का घोल, पानी समय-समय पर पीते रहना चाहिए। धूप में बाहर निकलने से बचें और पूरे शरीर को कपड़े से ढकें। खाली पेट नहीं रहें और कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं। किसी भी तरह की शिकायत या समस्या होने पर नजदीक के अस्पताल या चिकित्सक के पास बिना देर किए पहुंचें। फिलहाल सूर्य की तपिश से आम से लेकर खास सभी बेहाल हैं।