धर्मेंद्र कुमार लाठ/ पूर्णिया ब्यूरो
बेखौफ अपराधियों ने दवा दुकानदार की 12 बार चाकू गोदकर की हत्या
– मैक्स 7 अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिसिया जांच आरंभ
पूर्णिया/ केनगर । प्रखंड में बैखौफ अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक दवा दुकानदार की 12 बार चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक दुकानदार की पहचान झुन्नी कला पंचायत के रहिका टोला निवासी गंगा प्रसाद मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ राजीव मेहता (45 वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में मंगलवार सुबह एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एफएसएल की टीम केनगर के झुन्नी इस्तमरार पंचायत और बेला रिकाबगंज बॉडर स्थित बड़ी नहर के कलवर्ट के पास घटनास्थल पर पहुंची। जहां जांच टीम ने दो चाकू और बाइक की चाबी बरामद की। जांच टीम आपसी रंजिश में हत्या के एंग्ल पर भी अनुसंधान कर रही है। बता दें कि फिलहाल हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वारदात की सूचना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राजीव को इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद के नगर थाना पुलिस लाश को कब्जे में लेकर सोमवार देर रात्रि को ही पूर्णिया जीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि हर रोज की ही तरह सोमवार को भी मेडिकल दुकान बंद कर वे रात सुपर स्प्लेंडर बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान झुन्नी इस्तमरार पंचायत और बेला रिकाबगंज बॉडर स्थित बड़ी नहर के कलवर्ट के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू चाकू गोदकर घायल कर दिया और बाइक छीन कर फरार हो गए। इसी दौरान घर के पास के एक व्यक्ति दवाई लेने के लिए जब राजकुमार को फोन किया तो चीखने की आवाज सुनकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार खून से लथपथ थे। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां मैक्स 7 ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच चल रही है।