धर्मेंद्र कुमार लाठ /पुर्णिया /ब्यूरो
अपराधियों का तांडव, सुप्तावस्था में धारदार हथियार से किसान की हत्या
– मृतक के परिजनों ने पडोसी पर लगाया हत्या का आरोप, जांच शुरू
पूर्णिया/ अमौर । अमौर प्रखंड क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के सर के हिस्से में कई गहरे वार के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान 62 वर्षीय जनार्दन मंडल के रूप में हुई है। घटना अमौर थाना के सिरोटोल गांव की है।
वहीं, गांव में हुई इस खौफनाक घटना के बाद से घर के बाहर मचान और बैठक पर सोने वाले गांवों वाले सहमे हुए हैं। इस घटना के बाद से मातम पसरा है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11:00 बजे रोजाना की तरह रात का खाना खाकर उनके पिता घर के बाहर बैठका में सोने गए थे। इसके बाद जब उनकी मां सुबह करीब 4:00 बजे उठी, तो पिता को लहूलुहान पाया। पिता के सर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। जख्म के निशान को देखकर लगता है कि तब तक उनके पिता के सर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जब तक वे दम तोड़ नहीं दिए। मृतक के बेटे ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हत्या का शक अपने पड़ोसी पर है। पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। इसी विवाद में उनके पिता की हत्या किए जाने की आशंका है। इसे लेकर अमौर थाने में आवेदन दिया गया है। घटना को लेकर अमौर थाना से आए सिपाही जगदीश नारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से सूचना दी गई कि धारदार हथियार से वार कर वृद्ध की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कहा कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का निपटारा कर दिया जाएगा।