धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया
विपक्षकी एकजुटता से बौखला गई है केंद्र – अब तोड़ने के लिए ईडी और सीबीआई का कर रही इस्तेमाल : नवीन यादव
पूर्णिया देश में विपक्ष की मजबूती से केंद सरकार पूरी तरह बौखला गई है । जिसे तोड़ने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है । उक्त बातें युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने नवीन नगर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। नवीन यादव ने कहा कि एनडीए सरकार को अपने खिलाफ एकजुट हो चुकी महागठबंधन की सशक्त और मजबूत छवि पूरी तरह से नागवार लग रही है। भाजपा के नेताओं को यह डर सताने लगा है कि
महागठबंधन की सशक्तता कहीं हमारे लिए नुकसानदेह साबित ना हो, कहीं हमें दिल्ली की सत्ता से विमुक्त न होना पड़े। इसी कारण केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को अपना हथियार बनाकर महागठबंधन समर्थित दलों को कमजोर करने का कार्य कर रही है।
नवीन यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित पार्टी के अन्य कई लोगों को मोदी सरकार भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाकर इडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान कर रही है और यह कोशिश कर रही है कि इन्हें कमजोर बना दिया जाये। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सच कहा जाए तो सत्ता में बने रहने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी जैसे जांच एजेंसियों का पूरी तरह दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की घटिया रणनीति से यह स्पष्ट होता है कि आज की तिथि में पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत रणनीति के कारण आज देश का न सिर्फ संविधान कमजोर सा हो रहा है बल्कि लोकतंत्र भी खतरे में है।