धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
अपराधियों की अब नहीं चलेगी मनमानी, सख्ती से निपटेगी पुलिस :चंदभूषण प्रशिक्षु डीएसपी पूर्णिया
पूर्णिया जिला में प्रशिक्षु डीएसपी चंदभूषण के नेतृत्व में अपराध पर लगाम लगाने का हो रहा सख्तीनुमा प्रयास अब जिला में चोर, अपराधी या फिर शातिरों की मनमानी अब कतई नहीं चलने दी जाएगी।
आपराधिक घटनाओं को अब सख्ती से रोका जाएगा। मुजरिमों में पुलिस व कानून का खौफ पैदा किया जाएगा उक्त बातें कसबा थाना में प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपराधी अगर खुद को स्मार्ट समझ रहा है तो पुलिस उससे भी स्मार्ट है। प्रशिक्षु डीएसपी ने अपने सख्त रवैये को जाहिर किया और कहा कि अपराधी जो भाषा समझते हैं, उसी भाषा में समझाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता में सुरक्षा व सम्मान का अब पूरा भरोसा होगा। पुलिस उनसे ठीक से व्यवहार करेगी। अपराधियों में पुलिस का डर पैदा किया जाएगा। शराब माफिया के मसले पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जाएगा। दर्ज मुकदमों की तेजी से विवेचना कर उनको दंडित कराने का प्रयास होगा और आगे उन्हें कहा की कोई इस भ्रम में न रहे कि वह अपराध करके बच जाएगा साथ ही अपराध में पुलिस वाले संलिप्त पाए गए तो उनको निलंबित करने के साथ ही जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि थानों में जनता की सुनवाई पर जोर रहेगा। कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए कदम उठाएंगे। यातायात सिस्टम को भी सुधारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु हर तरह के कदम उठाये जायेंगे। गौरतलब है कि प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में पिछले दिनों पूर्णिया में वृहत स्तर पर न केवल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया बल्कि अवैध वाहन चालकों का चालान भी काटा गया। इस तरह के अभियान से वाहन चालकों और अपराधियों में पूरी तरह से हडकंप मचा हुआ है।