धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के स्टाॅल का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक
– विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय समाधान यात्रा के दौरान शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। उनका पूर्णिया में दो जगहों पर भ्रमण हुआ। सर्वप्रथम वे कसबा के सब्दलपुर पहुंचे और वहां से सीधे पूर्णिया के समाहरणालय सभागार पहुंचे। समाहरणालय सभागार के बाहर जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गए सभी स्टॉलों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घूम घूम कर निरीक्षण किया। उसके पश्चात कई योजनाओं की उद्घाटन किया। वहीं समाहरणालय में जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं की प्रगति की जिला स्तरीय समीक्षा किया।
इस समीक्षात्मक बैठक में किशनगंज जिले के सांसद एवं विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव भी शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना एवं महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नई बसावटों में हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण कार्य एवं हर घर तक नल के जल की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम करें। कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन ठीक से कराएं और जिलाधिकारी इसकी सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के मामले पेंडिंग न रहें, इस पर विशेष ध्यान दें। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए तेजी से काम करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। बाल हृदय योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले, इस पर विशेष ध्यान दें। शहर में आवागमन को आसान बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं, उस पर गौर करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सड़कें एवं पुल-पुलियों के मेंटेनेंस ठीक ढंग से कराएं। जहां बाढ़ निरोधक कार्यों की जरूरत है, उस पर तेजी से काम करें।