धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
सरस्वती पूजा को लेकर कसबा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
पूर्णिया जिला के कसबा थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक कि अध्यक्षता कसबा के प्रभारी थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के पार्षद व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए।
प्रभारी थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। लाइसेंस 24जनवरी तक दिया जाएगा। सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना लाइसेंस बनवा लें। प्रभारी थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे।
इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।साथ ही साथ उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया।उई
कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।बैठक में पूर्व लेखा समिति अध्यक्ष गोपाल यादव, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, पार्षद प्रशांत कुमार, संजीव यादव, इफ्तिखार,दीपक कुमार, अर्जुन मंडल, गणेश मंडल, हीरालाल कुमार, मो अफरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि जुल्लू रहमान, बैस्य जिला अध्यक्ष बमबम साह, धर्मेंद्र कुमार लाठ मनोज मोदी,राजू महतो विनोद साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।