धर्मेंद्र कुमार लाठ/अवधेश कुमार पूर्णिया
पूर्णिया जिला के कसबा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर उप मुख्य पार्षद की कमान संभाला।वही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
इस दौरान मौके पर सभी वार्डो के पार्षदों व नगर परिषद के कार्यपालक, मुकेश कुमार सहायक अभियंता समेत अलग अलग शाखा के कर्मी व पदाधिकारी और कस्बा नगर परिषद के कई सामाजिक करकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.मौके पर एक एक कर सभी पार्षदों व अपने समर्थकों को शहरी क्षेत्र में व्याप्त समस्या को लेकर विशेष बातचीत की।
वही पदाधिकारियों कर्मियों ने भी उन्हें बूके देकर स्वागत किया. पार्षदों व पदाधिकारियों की भी अभिनंदन के लिए भीड़ लगी रही. इस मौके पर नगर परिषद कस्बा के कार्यपालक सहित ऑफिस के बाराबाबू कमलेश कुमार और मीडिया कर्मी सहित सामाजिक कार्यकर्ता को समानित किया गया
इस अवसर पर सुभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास जताकर मुझे उप अध्यक्ष का पद दिया है मैं उस विश्वास में खरा उतरूंगा वार्डवासियों की समस्याओं को हल करना पहली प्राथमिकता होगी। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी वर्ग में उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटूंगा।
कसबा के विकास के लिए पैसे की कभी कमी नहीं आएगी चारों ओर चहुमुंखी विकास होगा जैसा जनता अपेक्षा कर रही है। नगर में स्वच्छता अभियान के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उसे दूर करने का प्रयास करूंगा
उन्हने बताया की कार्यालय में आज घड़ी लगाई गई है ताकि समय पर सब काम जनता का हो इस मौके पर वार्ड पार्षद एवं कई समाजिक कार्याकताओं ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मौके
पर सामाजिक करकर्ता राजेंद्र प्रसाद साह राजू कुमार महतो लाडू साह लाला कुमार साह सहित सभी वार्ड पार्षद सहित सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।