धर्मेंद्र कु लाठ/अवधेश कुमार पूर्णिया
पूर्णिया जिला के कसबा में जिला विधिक प्राधिकार पूर्णियां के तत्वाधान में दिशा स्कीम (नीति आयोग) के अंतर्गत विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कुल्लाखास पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय ललहरिया में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे अतुल सिंह, डीएलएसए सचिव धीरज कुमार भास्कर, एडीजे राजीव रंजन सहाय, हेडक्वाटर के डीएसपी पंकज कुमार, डॉ विष्णु अग्रवाल, शिक्षा विभाग एडीपीसी सुजीत कुमार, जीभीआई (एनजीओ) मानव तस्करी के मो जाहिद, सहायक आयुक्त जीएसटी पवन मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
वहीं कार्यक्रम के पहले बीडीओ अरुण कुमार सरदार, सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, मुखिया रंजीत कुमार पासवान, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार ने सभी जिला से आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे राजीव रंजन सहाय ने मौजूद लोगों से कहा कि न्याय पालिका संविधान व कानून की रक्षक है. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि न्याय पालिका किसी भी जनतंत्र के तीन प्रमुख अंगों में से एक है. न्याय पालिका स्वंय कोई नियम नही बनाती और न ही कानून का
क्रियान्वयन कराती है. सबको समान न्याय सुनिश्चित करना न्याय पालिका का असली काम है. इसी के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड व पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है. जो समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाए प्रदान करती है. आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो न्यालय अथवा तहसील में अपने मुकदमे के पैरवी करने में असमर्थ है. वो जिला प्राधिकरण से निशुल्क अधिवक्ता पा सकते है. उन्होंने कहा कि अनुचित जाती व अनुसूचित जनजाति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेसा अग्रतर रहता है. ताकि उसे उचिय न्याय मिल सके इसके लिए सरकार लोक अदालत का निर्माण की है. वहीं
मानव तस्करी को लेकर विशेष चर्चा भी की गई. इन अधिकारियों ने लगाए गए अलग अलग 16 विभागों के शिविर का जांच भी की और मौजूद लोगों से पूछताछ की. इस मौके पर कसबा थाना के एसआई नवदीप कुमार गुप्ता, सुष्मिता कुमारी, सुनीता कुमारी, मनरेगा पीओ तहसीन अंजुम, सहायक कनीय अभियंता शिदार्थ कुमार, सीडीपीओ मीरा कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह कुलाखास पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू चौरसिया, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे.