धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया
लव जिहाद, धर्मांतरण,गौ तस्करी एवं बंग्लादेशी अवैध घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या हो गई है! हिन्दूओं की आबादी दिनों दिन घटती जा रही है और मुस्लिमो की आबादी गुणात्मक रूप से बढ़ रही है जिसके कारण जनसंख्या असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है! लव जिहाद बड़े ही सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण एवं मानव तस्करी के उद्देश्य से सीमांचल में किया जा रहा है! लव जिहाद के प्रति लोगों को जागरूक करना और बच्चों में संस्कार विकसित करना आवश्यक है! उक्त बाते विहिप के उत्तर बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक के दूसरे दिन शनिवार को पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग के सभागार में
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुविख्यात डाक्टर रविन्द्र नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही उन्हें बताया कि अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग रहना चाहिए और उसके सभी गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए! गौ तस्करी पुलिस प्रशासन के मिलिभगत से निर्बाध गति से चल रहा है!
हमारे विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर गौमाता को कटने से बचाने हेतु अवैध गौ तस्करों से गौमाता को छुड़ाने का कार्य करते हैं! बंगलादेशी घुसपैठियों को स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के सहयोग से बसाया जाता है उन्हें यहां की नागरिकता दिलाई जाती है।विहिप के केन्द्रीय बैठक में भी इन बातों को लेकर भारत सरकार से लव जिहाद एवं अवैध धर्मांतरण के बिरूध व्यापक और कठोर कानून लाने की मांग की गई है! मठ मंदिरों को भी सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की गई है ताकि हिन्दू मंदिरों से प्राप्त आय देश बिरोधी एवं हिन्दू विरोधी कार्यों में न होकर मठ मंदिर एवं हिन्दू के हित में हो!
वही प्रांत बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र मंत्री बिरेंद्र बिमल ने कहा कि सीमांचल के हिन्दू पलायन को मजबूर हो रहे हैं उनके उपर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है, सरकार भी तुष्टिकरण की नीति के कारण मौन धारण किए रहती है! वही जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि इस प्रांत बैठक में कार्यकर्ताओं को केन्द्र, क्षेत्र एवं प्रांत अधिकारियों का बौद्धिक प्राप्त हो रहा है! बैठक का संचालन प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह ने किया! बैठक को संबोधित करने वाले में केन्द्र मंत्री ,
प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा, क्षेत्र मंत्री बिरेंद्र बिमल,गौ रक्षा प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी, प्रांत उपाध्यक्ष शशिनाथ दास, बजरंगदल प्रांत सह संयोजक शुभम् भारद्वाज प्रमुख रहे! त्रिलोकी नाथ बागी ने जैविक कृषि एवं जैविक खाद विषय पर व्यापक प्रकाश डाला! आज की बैठक में डिप्टी मेयर के पति भोला साह, विधायक विजय खेमका, जिला संघचालक डाक्टर हरिनन्दन राय,संत मुरारी दास , डाक्टर अमित कुमार, मौजूद रहे उद्घाटन सत्र के पूर्व बिरेंद्र बिमल, डाक्टर हरिनंदन राय,पवन कुमार पोद्दार,संत मुरारी दास, राजकिशोर सिंह एवं केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा द्वारा भगवान राम एवं भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई!
बैठक के व्यवस्था में जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, मनोज कुमार मोनू, जिला सह मंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मनिष भारती, जिला धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र सिंह मुकुन्दं, बजरंगदल जिला सह संयोजक गुड्डू पटेल, अमित बाबा, नगर अध्यक्ष विनित भदोरिया, उपाध्यक्ष निलाभरंज झा, अविनाश कुमार, कपिल, चंदन, मुकेश, विजय यादव,मौसम, अभिनव राज केशरी , रिषभ सिंह आदि प्रमुखता से लगे हुए हैं!