धर्मेंद्र कु लाठ पुर्णिया
पूर्णिया जिला में विहिप प्रांत कार्यसमिति बैठक पाट व्यवसायी भवन में ठंड के बावजूद बजरंगियों का जमावड़ा
विहिप उत्तर बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक गुलाब बाग के पाट व्यवसायी भवन में प्रारंभ हो गया है ! बैठक में विहिप के केन्द्र, क्षेत्र, प्रांत एवं ३२ जिले के विहिप बजरंगदल दुर्गावाहिनी के अधिकारियों का जमावड़ा लगा है! इस बैठक को विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह, एवं केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद पराण्डे संबोधित करेंगे! बैठक में सभी आयामों के प्रमुख पदाधिकारी का आगमन हो चुका है!
इस कड़ाके की ठंड में भी विहिप बजरंगदल पूर्णियां के कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के आवोभगत में ज़ोर शोर से लगे हुए हैं! विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के कहा कि इस बैठक में सीमावर्ती जिलों से संबंधित समस्याओं पर व्यापक चर्चा एवं निर्णय लिये जाएंगे!इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, मनोज कुमार मोनू, जिला सह मंत्री मनिष भारती, मृत्युंजय प्रसाद सिंह,
जिला धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र सिंह मुकुन्दं, जिला सह संयोजक गुड्डू पटेल, जिला अखाड़ा प्रमुख अभिनव राज केशरी, नगर अध्यक्ष विनित भदोरिया, उपाध्यक्ष निलाभरंजन झा, बजरंगदल जिला सह संयोजक अमित बाबा,अजय प्रसाद साह, अमित मोदी,मनिष कुमार चौधरी, कुन्दन, ऋषभ, मुकेश कुमार, अरूण कुमार आदि कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैं!