धर्मेंद्र कुमार लाठ/अवधेश कुमार
पूर्णिया जिला के कसबा में जैसे -जैसे नगर निकाय की चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है।
चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है।खासकर नगर परिषद मुख्य पार्षद चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुच गया है।
यहां मुकाबले त्रिकोणीय होने का आसार है।अब तक चार उम्मीदवार की चर्चा मतदाताओं के बीच खूब हो रही है
।मुख्य पार्षद प्रत्याशी में संजय कुमार मिर्धा, कुमारी छाया एवं अरुण कुमार मांझी और बिनोद कुमार लाठ की चर्चा हो रही है।
गौरतलब हो कि मुख्य पार्षद को लेकर 14 प्रत्याशी चुनाव अखाड़े में है।
वही उप मुख्य पार्षद हेतु तीन उम्मीदवार की चर्चा खूब हो रही है।जिसमें विक्रम कुमार ,बिनोद प्रसाद साह एवं जितेंद्र विश्वास के नामों की चर्चा खूब हो रही है।
उप मुख्य पार्षद पद हेतु कुल दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।नगर परिषद के कुल 26 वार्डो के लिए 117 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।आज चुनाव प्रचार की आखिरी दिन है
।सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी है।शुक्रवार की संध्या से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशी
मतदाताओं से डोर-टू-डोर मिल रहे है।अंतिम समय में पल्ला किसका भारी रहेगा यह कहना मुश्किल है।
फिलहाल सभी प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावा कर रहे है।