धर्मेंद्र कुमार लाठ/अवधेश कुमार
पूर्णिया जिला के कसबा नगर निकाय चुनाव को लेकर कसबा नगर परिषद क्षेत्र में प्रखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा गुरुवार को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया गया. फ्लैग मार्च में एसडीएम राकेश रमन, एसडीपीओ एस के सरोज, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी तथा कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ साथ विभागीय अधिकारी शामिल रहे
. इस दौरान एसडीएम राकेश रमन ने नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं आह्वान किया की 18 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान करवाना निश्चित हुआ है. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के अपना मतदान करें. प्रशासन के द्वारा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर तमाम प्रबंध पूरे किए जा चुके है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता प्रबंध किए गए है. उन्होंने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जएगा. फ्लैग मार्च कसबा नेहरू चौक से मदरसा चौक, रानी सती चौक, चांदनी चौक,
मदारघाट, कसबा रेलवे स्टेशन, बरेटा सहित कसबा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक चैराहो से होते हुए पुनः कसबा थाना परिषर में सम्पन्न हुआ.