धर्मेंद्र कुमार लाठ/अवधेश कुमार
पूर्णियाजिला में आगामी 18 दिसबंर को होने वाले नगर निकाय का चुनाव को लेकर एक बैठक कसबा प्रखंड सभागार में आयोजित हुई।बैठक में मुख्य रूप से सदर एसडीएम राकेश रमण उपस्थित थे।मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सरदार तथा सीओ फहीमुद्दीन अंसारी और कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार मौजूद थे।नगर निकाय चुनाव को लेकर सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर कोषांक बनाए गये।
इस कोषांक के तहत कितने वाहन की जरूरत है।पर चर्चा हुई।बैठक में कुल 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।वही पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 18 तथा क्लस्टर 9 व प्रत्येक बूथ पर 6 मतदान कर्मी रहेंगे।बैठक में चुनाव को शांति पूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई।बताते दे कि कसबा नगर में 18 दिसबंर को चुनाव होना है।इसके लिए सभी प्रसाशनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
गौरतलब हो कि 18 दिसंबर को कसबा नगर परिषद चुनाव होना है। नगर परिषद चुनाव शांति पूर्ण निष्पक्ष एवं भय मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर कसबा प्रशासन ने भी अपनी कवायद तेज कर दी है। आरओ सह एसडीएम राकेश रमन ने बताया कि निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के रोज बूथ पर हर हाल में सुबह 5 बजे पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया है। भारी सुरक्षा में प्रखंड कार्यालय में ईवीएम मशीन को रखा गया है। एक मतदाता को तीन पदों के लिए मतदान करनी है। इसके लिए मतदान के समय मतदाता को समझने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए मुख्य सभापति, उप मुख्य सभापति एवं वार्ड पार्षद के लिए ईवीएम में अलग-अलग कलर के स्टिकर लगा हुआ है।
मुख्य सभापति पद के लिए ईवीएम पर पीला, उप मुख्य सभापति पद उप के लिए नीला और वार्ड पार्षद पद के लिए उजला वाला स्टिकर लगा हुआ होगा। पहले चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम का मॉक पोल का कार्य हो चुका है। प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन होने वाले खर्च का ब्योरा देना है। 7 कोषांग पदाधिकारी की नियुक्ति है। वाहन कोषांग में अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी हैं। सभी कोषांगों को एक्टिव होने के साथ-साथ अनुमंडल में धारा 144 की भी घोषणा कर दी गई है। नगर निकाय चुनाव को लेकर विद्युत विभाग कसबा को पत्र भेजा गया है जिसमे कहा गया है कि मतदान के दिन 24 घंटा विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए।
ग्यारह सेक्टर मजिस्ट्रेट व 18 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कसबा में कराएंगे मतदान
18 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 11सेक्टर मजिस्ट्रेट व 18 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा हर बूथ पर 6 मतदानकर्मी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
चुनाव ईवीएम मशीन से होगा। वोटिंग के समय मतदाताओं को समझने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के ईवीएम में अलग-अलग कलर के स्टीकर लगे होंगे। एक वोटर को 3 पदों के लिए वोटिंग करनी है इसलिए उनकी सहूलियत के लिए तीन अलग-अलग कलर के स्टीकर वाले ईवीएम होंगे। जिसमें मुख्य पार्षद के लिए पीला स्टीकर लगा रहेगा। जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए स्काई ब्लू एवं पार्षद के लिए उजला स्टीकर लगे होंगे। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के 26 वार्डों में चुनाव होने जा रहा है। जिनमें 43 बूथ बनाए गए हैं।
नगर परिषद अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 27738 है। इनमें महिलाओं की संख्या 13493 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 14243 है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।