धर्मेंद्र कुमार लाठ
पूर्णिया जिला के कसबा नगर परिषद में प्रथम चरण के तहत 18 दिसम्बर को मतदान होगा।मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है।नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पद मुख्य-पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार से पूरा वातावरण गुंजायमान है।
ई रिक्शा,ऑटो और रिक्शा में बैनर लगाकर प्रत्याशियों की गाड़ी प्रचार प्रसार के लिए गली-मोहल्लों में सुबह से लेकर रात तक घूम रही है।निर्धारित तय सीमा से अधिक आवाज में कानफाड़ू आवाज में होते प्रचार-प्रसार से आमजन त्रस्त हैं।चुनाव प्रचार के बहाने जमकर साउंड पॉल्युशन किया जा रहा है।
नगर निकाय की चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है,चुनावी माहौल शहरी इलाको में बन गया है।कानफाड़ू आवाज के बीच पार्षद,उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट और समर्थन के लिए अपील कर रहे हैं।इसके अलावे प्रत्याशी के समर्थक भी पम्पलेट के साथ घर-घर और दुकान-दुकान जाकर पम्पलेट का वितरण कर रहे हैं और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए वोटिंग की अपील कर रहे हैं।
विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों के समर्थन में समर्थक जहां दिनभर वोट की जुगत में लगे हुए हैं,वहीं एक बड़ा वर्ग इस हालात को भुनाने में लगे हुए है।प्रत्याशी के घर घर जाकर वोट के नाम पर मुद्राविमोचन करने वाला बड़ा वर्ग भी सक्रिय है।ऐसे लोगों का शाम विभिन्न होटलों और ढाबों में गुलजार हो रहा है। बहरहाल विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी अपनी सारी ताकत झोंक लोगों ले समर्थन को लेने की जुगत में हैं और इसके लिए हर तरह के हथकंडे को अपनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।प्रत्याशियों के सुबह से रात तक घर घर जाकर जनसम्पर्क करने का सिलसिला जारी है।