धर्मेंद्र कु लाठ/अवधेश कुमार पूर्णिया
एनसीएमएल गोदाम में हुए मक्का लूट का कसबा पुलिस ने किया पर्दाफाश,लूटी हुई मक्का सहित 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्णिया जिला के कसबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित एनसीएमएल गोदाम में गार्ड को बंधक बनाकर लूटे गए 165 बोरे मक्के की हुई लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को लूटी हुई 165 बोरी मक्का सहित लूट की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वैन सहित 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया। पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव के चंदन कुमार, के नगर थाना क्षेत्र के माता स्थान आदमपुर गांव के दिलकश उर्फ दिलखुश, बीकोठी थाना क्षेत्र के ब्रजेश कुमार यादव तथा धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के अभिषेक कुमार उर्फ गब्बर के रूप में हुई है।
मामले कि जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के अनुसार पुलिस ने पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव के चंदन कुमार को गिरफ्तार किया । चंदन कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने के नगर थाना क्षेत्र के माता स्थान आदमपुर गांव के दिलकश उर्फ दिलखुश, बीकोठी थाना क्षेत्र के ब्रजेश कुमार यादव तथा धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के अभिषेक कुमार उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी हुई 165 बोरी मक्का सहित लूट की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वैन सहित 4 मोबाइल भी बरामद किया। चारों अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया।