अवधेश कुमार कसबा-:
कसबा प्रखंड में छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए छठ घाट तैयार है. घाटों पर व्रती पहुंच कर पूजा कर सकेंगे. घाटों पर लाइट लगने के साथ जगमगाने लगा है. घाट पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. छठ व्रतियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. नगर परिषद की ओर से घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था हो गयी है. सुरक्षा के लिए पानी में बैरिकेडिंग कर तार का घेरा लगाया गया है. वाहन से आने वाले व्रतियों के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है. घाट पर आने वाले भीड़ पर नजर बनाये रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. घाटों पर पहुंचने वाले रास्ते हैलोजन लाइट लगा कर रोशनी की का इंतजाम किया गया है.
*कसबा प्रखंड में कुल 13 जगह बनाए गए है छठ घाट, जिसमे प्रत्येक घाट पर नियुक्त किया गया है दंडाधिकारी
कसबा प्रखंड में कुल 13 जगह छठ घाट बनाए गए है जिसमे छठ घाट महावीर चौक, छठ घाट दोगच्छी नहर, छठ घाट कोशी मलहरिया, छठ घाट मदारघाट कसबा, छठ घाट पोखर सर्रा, छठ घाट गेरुआ मोहनी, चपलघट्टा छठ घाट सधुबेली, छठ घाट लखना, छठ घाट कदवा
, छठ घाट संझेली भेषणा धार, छठ घाट कुसहा पनार धार, छठ घाट तारानगर नहर, छठ घाट लालहरिया शर्मा पोखर को बनाया गया है. उक्त सभी घाटों पर सभी छठ व्रतियों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कार्यवाई गई है.