पूर्णिया संवाददाता
ब्रिटेन की नयी उंचाई पर ले जायेंगे नये पीएम ऋषि सुनक : बिनोद कुमार लाठ
पूर्णिया जिला के कसबा के समाजसेवी और अहिप के बिहार परदेश उपाध्यक्ष बिनोद लाठ ने ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को बधाई दिया है।
उन्होंने सुनक को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है और यह एक अच्छा संकेत हैं।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने 200 से अधिक सालों तक भारत पर शासन किया और इस दिन की कल्पना उन लोगों ने कभी नहीं की होगी। यह इतिहास में बड़ी घटना है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं की थी। समाजसेवी बिनोद लाठ ने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बने हैं जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है। ऐसे समय में उनके लिए चुनौती जरूर है लेकिन वे बेहद सक्षम व्यक्ति हैं, बडी आसानी से इस चुनौती को पार कर लेंगे। श्री लाठ ने कहा कि आज भारत के 130 करोड़ लोगों का छाती चौडी हो गयी है। पूरे देश में खुशी की लहर देखी जा रही है।