अररिया संवाददाता
प्रकाश पर्व में खुशहाली के दीये से घर हुआ रौशन
शहर व ग्रामीण इलाकों में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों को दिए और झालरों से सजाया। लक्ष्मी पूजन के बाद पटाखे फोड़े। गली मोहल्लों और रिश्तेदारों के यहां मिठाई बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। फेसबुक, व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम, टि्वटर पर भी दीपावली के शुभकामना संदेश की खूब आवाजाही रही। सोमवार को दीपावली पर्व पर सुबह से ही लोग खरीदारी के साथ पूजा की तैयारी में लगे रहे। शाम को घरों में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। रंगोली आदि बनाकर घरों को पूरी तरह सजाया गया। सारा दिन व रात भर उत्साह का माहौल रहा। खासकर बच्चे दीपावली को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे थे।
हर तरफ पटाका की आवाज एवं दूधिया रोशनी की चकाचौंध दिखाई देती रही। मान्यता है कि भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या लौटे थे, तो लोगों ने खुशी से घी के दीए जलाए। इसके अलावा दीपावली मनाने को लेकर और भी मान्यताएं हैं। वही दीपावली को लेकर छोटे बड़े व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों पर लक्ष्मी पूजन किया। क्षेत्रों में भी पर्व की धूम रही। लोगों ने घरों में मिट्टी के दिए और मोमबत्ती जलाकर अंधेरों को मिटाया। चाइनीज झालरों और बॉल की सजावट खूब रही। पूजन के बाद लोगों ने गली मोहल्लों में उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद बच्चों युवाओं और बड़ों ने जमकर आतिशबाजी की। चकरी, लड़ी, अनार, सुतली बम, मुर्गा छाप, पेंसिल रॉकेट आदि छोड़े। बच्चों और युवाओं ने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर त्योहार को मनाते नजर आए। वही शहर स्थित शिवपुरी मोहल्ले में भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर रामनारायण भारती ने अपने आवास सह भारती सेवा सदन ट्रस्ट कार्यालय के परिसर में दीपावली को लेकर काफी साज सज्जा करके दीपावली मनाया और कई पटाखे छोड़े गए। आतिशबाजी भी की गई । बहुत सुंदर मनोरम देखने को मिला । इस मौके पर कई समुदाय के लोग डॉक्टर रामनारायण भारती को दीपावली की शुभकामनाएं दी । मौके पर कोषाध्यक्ष रुणा भारती, प्रोफेसर साजिद, अरमान आलम, अमन आलम, नोमान आलम, सौरभ भारती, गौरव भारती सहित कई लोग उपस्थित थे । सब एक दूसरे को दीपावली की मुबारकबाद दिए और फिर मिठाइयों का दौर चलता रहा। कुल मिलाकर दीपावली का पर्व बेहतरीन तरीके से उमंग के साथ संपन्न हो गया।