अररिया संवाददाता
राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की होती है अहम भूमिका सांसद प्रदीप सिंह।
नेहरू युवा केंद्र ने किया जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन।
छह विधाओं में युवा हुए शामिल।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र अररिया के सौजन्य से जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया।रविवार को टाउन हॉल अररिया में आयोजित इस युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल हुए।इस मौके पर युवा केंद्र द्वारा अतिथियों का बुके और शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की देश के निर्माण और विकास में युवाओं की अहम भूमिका है ।युवा राष्ट्र शक्ति है।नेहरू युवा केंद्र युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करती है।मौके पर सांसद ने कहा की अररिया रेणु की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नही है जरूरत है उसे सही मार्गदर्शन और उसके प्रतिभा को निखारने का।नेहरू युवा केंद्र इस काम को बखूबी कर रही है।
मौके पर भाषण प्रतियोगिता,मोबाइल फोटो प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,युवा संवाद कार्यक्रम ,कविता लेखन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके विजयता को पुरस्कृत किया गया।मौके पर नेहरू युवा केंद्र का जिला युवा पदाधिकारी सत्य प्रकाश ,लेखा अधिकारी सुधांश त्रिपाठी , एस डी आर एफ के कमांडेंट सुनील कुमार परवीन कुमार , सत्य प्रकाश मंडल ,आनंद कुमार झा ,धीरज पांडे आदि शामिल थे।कार्यक्रम में जज के रूप में परवेज आलम ,दीपक दास , मोजम्मिल जमाल ,नरसिंह नाथ मंडल ,अफ़फान कामिल , रहबान अली राकेश ,कमर मासूम ,प्रो बचनेश्वर मिश्रा , दीन रेजा अख्तर , डा सुष्मिता ठाकुर मु अयूब आलम ,नौशाद आलम ,मौसमी सिन्हा के अलावा अन्य लोग शामिल थे।इस युवा उत्सव को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।