अररिया संवाददाता
अलशम्स अकैडमी में नदवी कंप्यूटर सेंटर का हुआ उद्घाटन
अलशम्स अकेडमी मिल्लत नगर वार्ड नं 2 मे सरवर नदवी कांप्लेक्स स्थित परिसर में अल्लामा सैयद सुलेमान नदवी एजुकेशनल ऐंड वेल्फेयर सोसायटी के बैनर तले आए हुए अतिथियों ने नदवी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। संछिप्त में स्कूल के निदेशक सरवर नदवी ने बताया कि यह सेंटर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआईएलआईटी) द्वारा रिकॉग्नाइज्ड है। जिसका सेंटर कोड 130088 है। वहीं आए हुए अतिथियों ने कहा कि कंप्यूटर आज के युग की जरूरत है। यह संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे ,हमलोग की दुआएं इनके साथ है। कार्यक्रम का आगाज छे क्लास के बच्चे अबू सालेह सलमा द्वारा तिलावते कलाम पाक से हुआ। इस मौके पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी के डायरेक्टर प्रोफेसर एम ए एम मुजीब, अररिया के ऐतिहासिक जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम साहब, अल शम्स एकेडमी के डायरेक्टर मो सरवर नदवी साहब, अधिवक्ता मो अयाज उद्दीन , आजाद एकेडमी के सीनियर शिक्षक हाजी अरशद अलिफ , तारीक अनवर, डीलर सज्जाद आलम मुफ्ती हुमायूं इकबाल , कंप्यूटर लैब के फैकल्टी टीचर मोहम्मद कामरान आलम ,मोहम्मद अबू नसर,मास्टर तारीक अनवर,मौलाना रज्जाक , मास्टर मो अली, शोएब आलम, मास्टर मो याजदान , मो एहसान, मास्टर मो काशफुद्दोजा,अधिवक्ता इब्राहिम साहब, हलीमा खातून, शबा परवीन, मासूम रजा, मुजफ्फर हाशमी,सज्जाद हसन ,आदि मौजूद थे।
इस मौके पर पहुंचे हुए अतिथियों को स्कूल के निदेशक मोहम्मद सरवर नदवी ने बुके देकर सम्मानित भी किया । इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों ने कहा कि कोई भी काम अगर सेवा भाव से की जाए तो उसमे वह सफल होता है और अल्लाह ताला उनमें खैर का मामला फरमाते हैं। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मो आफताब आलम ने कहा कि इल्म बगैर मुशक्कत के नही आता,जितना झेलता है,उतना ही इल्म में पुख्तगी आती है। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को अभी से ही ईमानदारी से मेहनत व मशक्कत से पढ़ने की सलाह दी । सभी अतिथियों ने कहा कि हम सभी उक्त कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन समारोह के रूप में हमारी दुआएं उनकी साथ है।
सभी ने कहा कि यह संस्थान दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करे, हमलोग की यही दुआ है। अब जिले के या आसपास के युवाओं में इस तरह का संस्थान खुल जाने से उन्हें कंप्यूटर से संबंधित सभी प्रायोगिक जानकारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें प्रमाण पत्र मिलने में सहूलियत होगी और उन्हें बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी। इससे पूर्व संस्थान परिसर में दरूद फातेहा पढ़ी गई। कार्यकर्म का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ और मो फैजान अनवर फैजी के दुआओं से उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।