अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
कसबा- न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास मनाया गया। इस दौरान रावण का पुतला दहन किया गया।
भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई पूरा इलाका जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।कसबा में विशालकाय दशानन के पुतले में जैसे ही आग लगी पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। अधर्म पर धर्म की इस जीत को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही। यह आयोजन कसबा में चांदनी चौक दुर्गा मंदिर कमिटी के द्वारा किया गया था। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे।महावीर चौक कोसी नदी के मैदान पर रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया। महावीर चौक स्थित रावण दहन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शाम के वक्त पटाखों की गूंज के बीच जब रावण के पुतले को आग लगाई गई तो आसपास का क्षेत्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जयकारे से गुंजायमान होता रहा।
महावीर चौक छठ घाट में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विशालकाय रावण का पुतला बनाया गया था। रावण का पुतला बच्चों के लिए सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र था।