पूर्णिया/धमदाहा संवाददाता
अस्पताल के पूर्व प्रभारी अधीक्षक को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई
अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व प्रभारी अधीक्षक डॉ कालीशंकर मिश्र का विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया
।विदाई समारोह में अनुमंडलीय अस्पताल के सभी चिकित्सक नर्स एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ मनोज यादव ने कहा कि 35 वर्षों के सेवा के दौरान कालीशंकर मिश्र साफ सुथरा, कर्मठ एवं इमानदार छवि के बदौलत आज हम लोगों के बीच से विदाई लेकर जा रहे हैं। सरकारी सेवा में संवैधानिक नियमों का अनुपालन करते हुए चलना पड़ता है।
आज हम लोगों के अभिभावक डॉ कालीशंकर मिश्र विदाई के बाद भी हम लोगों को अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे। मौके पर डॉ बीके सैनी, डॉ कफील अहमद, मुस्ताक आलम, डॉक्टर कुमार अभिषेक, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ नेहा भारती, डॉ प्रियंका कुमारी, शिक्षक अशोक कुमार भारती, अशोक कुमार, रूद्र प्रताप, सुधीर कुमार चक्रवर्ती एक कर्मी सहित अस्पताल के सभी बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।