धर्मेंद्र कुमार लाठ/गौरव पंकज/
नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कसबा नगर परिषद में नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को नगर अध्यक्ष प्रत्याशी कुमारी छाया ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है
. इस घोषणा पत्र में 10 बिंदुओं पर अध्यक्ष प्रत्याशी कुमारी छाया चुनाव लड़ने जा रही है. कुमारी छाया द्वारा अपने चुनावी कार्यालय में आम जनताओं के बीच अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. जारी की गई घोषणा पत्र में पहला कार्य सभी वार्डों में सामुदायिक भवन, तो वहीं जाम की समस्या से निजात पाने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू चौक, कॉलेज चौक और मदरसा चौक में बस पडाव और शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा जिससे यात्रियों को एवं स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के मिलेट्री पुल के पास शमशान घाट का भी निर्माण कराया जाएगा
. वहीं छात्र/छात्राओं के पठन-पाठन के लिए एक पुस्तकालय का भी निर्माण कार्य जाएगा जिसका लाभ सभी नौजवानों को मिलेगा. कसबा में एक पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा. जिसमे बच्चों के खेल कूद पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के सभी जगह स्ट्रीट लाइट साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा.
वहीं छात्राओं की पढ़ाई एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जाएगा. वहीं सड़क और जल जमाव का स्थाई निराकरण किया जाएगा. शहर के सौन्दरीकरण के लिए हर स्तर प्रयास किया जाएगा. वहीं आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुद्धिजीवी लोगों की एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी जो विकास के कार्यों में अपना सलाह देती रहेगी.