अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
पूर्णिया सदर अनुमंडल कार्यालय के द्वारा कसबा प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड निर्गत किए हुए करीब एक माह ज्यादा हो चुकी है।लेकिन राशनकार्ड का वितरण प्रखंड कर्मियों के द्वारा नहीं करने से लाभुकों में आक्रोश देखी जा रही है
।मालूम हो कि प्रखंड कर्मी कृष्ण कुमार के द्वारा एक माह पूर्व सदर अनुमंडल कार्यलय से करीबन साढ़े तीन सौ से 4 सौ राशन कार्ड का की रिसीव की गई है।लेकिन वितरण नहीं कि जा रही है।प्रखंड के कर्मियों की लापरवाही का भेंट लाभुकों को होना पड़ रहा है
।इस सबंध में जब इंडिया एक्सप्रेस न्यूज की टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तो पहले से मौजूद प्रखंड प्रधान लिपिक मो मसूद ने बताया कि राशन कार्ड सदर अनुमंडल कार्यलय के द्वारा निर्गत किया गया है।दो दिनों के अंदर राशन कार्ड का वितरण कर्मियों के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा।लेकिन एक सप्ताह बीत चुके है लेकिन राशन कार्ड वितरण का कार्रवाई अनवरत पड़ा हुआ है।
प्रखंड प्रशासन का लापरवाही का खामियाजा बिचारे लाभुकों को झेलना पड़ता है।वही जब राशन कार्ड के बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि सदर अनुमंडल कार्यलय से प्रखंड कर्मी कृष्ण कुमार के द्वारा राशनकार्ड को रिसीव की गई है।बीडीओ से बात कर जल्द ही राशन कार्ड का वितरण की जाएगी।इधर बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने कहा कि राशनकार्ड वितरण के लिए सबंधित प्रखंड कर्मियों से कहा गया है।जल्द ही राशनकार्ड की वितरण की जाएगी।