पूर्णिया संवाददाता
शहरी वार्डों में मेयर प्रत्याशी दीपक अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान तेज दीपक अग्रवाल को लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
पूर्णिया । पूर्णिया नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने के बाद अब जनसंपर्क अभियान और तेज हो गया है।
नगर निगम के मेयर प्रत्याशी गुलाबबाग निवासी दीपक अग्रवाल ने शहर के मोहल्ले-मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आश्वासन दिया कि उनके मेयर बनते ही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। उन्होंने जनसंपर्क अभियान के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान वहां की तमाम स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए।
क्षेत्र में नगर निगम के मौलिक सुविधाओं का अभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था। विकास के नाम पर जगह जगह कचरे की समस्या, जल नल योजनाओं का पता नहीं, सड़क एवं नाले की जर्जर स्थिति स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी। उन्होंने कहा शहर की छोटी-छोटी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता होगी।