धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने को लेकर पूर्णिया कसबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने को लेकर रविवार को पूर्णिया जिला के कसबा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार कि अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पूजा समिति के
कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की। वहीं पूजा के दौरान वाहनों की नो-इंट्री को लेकर विचार विमर्श किया गया। जहां कई रूट तय किये गए।
पूजा पंडालों पर अश्लील गाना बजाने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगी रहेगी। सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व आग जनी से बचाव को लेकर अग्निशमन यंत्र व बालू रखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती होगी। सभी मिल जुलकर दुर्गा पूजा को मनाएंगे। बताते चलें कि कसबा थाना क्षेत्र में कुल 10 पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है।
पूजा में किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसको लेकर पूजा समिति व उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में विष्णु देव महलदार, भोला सरकार, अनिल कुमार साह,बमबम साह,मनीष कुमार सिंह,अनिल कुमार साह,मुकेश कुमार, अधिवक्ता रणवीर कुमार ,हरि लाल मांझी,अनिल महतो ,राजेश कुमार आदि मौजूद थे।