अवधेश कुमार कसबा/पूर्णिया
कसबा के मध्य विद्यालय बोचगांव में धूमधाम से मनाई गई पोषण मेला आयोजन किया गया।
बोचगांव में पोषण मेला धूमधाम से मनाने से पहले पूरे गांव के समुदाय को मेले के लिए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार द्वारा आमंत्रित किया गया था। आयोजित मेले में पंचायत मुखिया मो मुजफ्फर हुसैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। मुखिया ने बताया हमारा देश तभी रोशन होगा जब हर कोई सही एवं संतुलित आहार अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे यहां मेले के अंतर्गत सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ की सामग्री रखे गए हैं।
एवं इसके विशेषताएं प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार द्वारा बताया गया मेले के मुख्य उद्देश्य यह था पूरे गांव समाज के लोगों तक पहुचाए जाए। मेले के माध्यम से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके मेले को संबोधित कर रहे हैं अजय कुमार ने सभी को अभिनंदन व्यक्त किए। वही फ़िया फाउंडेशन के मोनी मिश्रा स्टॉल पर रखे गए खाद्य सामग्री के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी साथ ही तैयार किए खाध सामग्रियों के बारे में बच्चों बताया। खाद्य पदार्थ से होने वाले फायदे के बारे में समाज के सभी समुदाय को जानकारी दी गई। भव्य मेले में मुख्य रूप से पंचायत के आसपास विद्यालय के शिक्षक एवं सरपंच शमशाद आलम, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, विद्यालय के शिक्षिका नूतन कुमारी , नौशीन बानो, फिरोज आलम आरिफ हुसैन , फिया फाउंडेशन से युगल किशोर ,उत्तम कुमार विद्यालय से पास आउट छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।