अररिया संवाददाता
कुर्साकांटा में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ का हुआ गठन दीप रतन राय बने प्रखंड अध्यक्ष।
22 सितंबर को टीपीएसएस जिला इकाई मनायेगा अपना तीसरा स्थापना दिवस तैयारी पूरी।टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़, प्रदेश सचिव जेपी यादव, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, जिला प्रतिनिधि राहुल झा, पलासी प्रखण्ड अध्यक्ष भुपेश कुमार विश्वास और इशतेखार आलम के निगरानी में बीआरसी कुर्साकांटा के प्रांगण में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कुर्साकांटा का पुनर्गठन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में बकाया अंतर वेतन भुगतान को लेकर ठोस रणनीति के साथ साथ 22 सितंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस सह नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में सबसे पहले पुराने प्रखंड कमेटी को भंग किया किया एवं सर्वसम्मति से निम्नलिखित साथी प्रखंड कमेटी में शामिल किए गए दीप रतन राय प्रखंड अध्यक्ष,तौकीर आलम प्रधान सचिव,सानु कुमार गुप्ता महासचिव,निशांत राज संयोजक,रवि राज मीडिया प्रभारी
सरोज कुमार एवं सुमित कुमार गोस्वामी कोषाध्यक्ष,चनदन कुमार राम, अर्जुन पासवान, विशाल कुमार मंडल, अफरोज आलम, विपिन कुमार मंडल, राजीव कुमार यादव, विभूतिनाथ मिश्र उपाध्यक्ष,साहनवाज़ आलम, सुमित कुमार, जहीर उद्दीन, राजेन्द्र झा, जगजीत सिंह, दीपक यादव सचिव, हीरेंद्र कुमार मिश्र कार्यालय सचिव,राजेश कुमार विश्वास,मो. साजिद तथा विकास मिश्र जिला प्रतिनिधि चुने गए।इस मौके पर जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़ ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत प्रखंड कमेटी का गठन हुआ है।
अब हम अपनी मांगों को और मजबूती से रख सकेंगे। अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपनी चिर – परिचित मांग राज्य कर्मी का दर्जा, जिला संवर्ग के शिक्षकों के बराबर वेतन एवं पेंशन को लागू करा कर ही दम लेंगे।प्रदेश सचिव जेपी यादव ने कहा कि सभी नए साथी बहुत ही ऊर्जावान है। पूर्व में भी आप लोगों ने टीईटी शिक्षकों के हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। आगे भी वे मजबूती के साथ अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते रहेंगे
। हम सभी मिलकर अपनी मांगों को लागू कराने में सक्षम हों।सभी साथी एकजुट हो ताकि हम सरकार को बता सकें कि हम अपनी मांगों को लेकर एकजुट है।मौके पर जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, जिला प्रतिनिधि राहुल झ, पलासी प्रखण्ड अध्यक्ष भुपेश कुमार विश्वास,इशतेखार आलम सहित सैकड़ों टीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक उपस्थित थे।