अवधेश कुमार कसबा संवादाता/पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर वार्ड संख्या 4 के फतेहपुर गांव में अचानक लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गई।आग शनिवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे लगी थी।इस अगलग्गी कि घटना में करीबन दो लाख की सामग्री जलने की अनुमान बताई जा रही है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अग्निपीड़ित नजमुन खातून पति रूस्तम अंसारी ने बताया कि शनिवार के मध्य रात्रि करीब 12 बजे अचानक घर मे आग लग गई।देखते ही देखते मेरा और सजीरा खातून व मुस्तकीम के तीन घर आग की भेंट चढ़ गई।इस अगलग्गी की घटना में दो लाख की सामग्री जल कर नष्ट होने की अनुमान बताई जा रही है।इस सबंध में राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार ने बताया कि अगलग्गी की घटना की जांच कर ली गई है।सरकारी सहायता राशि वितरण करने का अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।वही सीओ मो फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि अगलग्गी की घटना की जानकारी मिली है।घटना के जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को दी गई है।जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित अगलग्गी परिजनों को सरकारी सहायता राशि दी जाएगी।