हाइलाइट्स
विनोद कांबली को इस शख्स ने ऑफर की नौकरी
एक लाख तक वेतन देने को तैयार
हालांकि क्रिकेट से संबंधित नहीं है यह नौकरी
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने हाल ही में बताया था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, और उन्हें काम की तलाश है. उनके हालात इतने खस्ता हो गए है कि वह बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मिलने वाले हर महीने 30 हजार रुपये में अपने परिवार का गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी के इस बयान को सुनकर महाराष्ट्र के एक व्यवसायी संदीप थोराट (Sandeep Thorat) ने आगे आते हुए उन्हें एक लाख रुपये मासिक वेतन की नौकरी पेश की है.
कई मराठी वेबसाइटों में छपी खबर के अनुसार हालांकि कांबली को यह नौकरी क्रिकेट से संबंधित नहीं मिली है. उन्हें जिस नौकरी की पेशकश की गई है, वह मुंबई स्थित सह्याद्री उद्योग समूह के वित्त विभाग से संबंधित है. पूर्व क्रिकेटर का अबतक मिले इस नौकरी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि लोग उनकी इस नौकरी पर प्रतिक्रिया जानने के लिए काफी बेताब हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में राहुल द्रविड़
इससे पहले 50 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मिड-डे से बातचीत करते हुए कहा था, ‘मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं. मेरी आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही है. मैं बीसीसीआई का आभारी हूं लेकिन मुझे असाइनमेंट चाहिए ताकि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं. मुंबई ने अमोल मजूमदार को मुख्य कोच बनाए रखा है और अगर उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वहां हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उनसे (मुंबई क्रिकेट संघ) कई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं. मेरा परिवार है और मुझे उनकी देखभाल करनी है. रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर आपको जीवन में स्थिरता चाहिए तो आपके पास काम होना जरूरी है. मैं एमसीए अध्यक्ष से अनुरोध कर सकता हूं कि अगर मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं.’
कांबली ने आगे कहा, ‘मैं उनसे (सचिन तेंदुलकर) कुछ उम्मीद नहीं करता हूं. उन्होंने मुझे टीएमजीए (तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी) का कार्यभार दिया था जिससे मैं काफी खुश था. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.’
मुंबई के रहने वाले विनोद कांबली ने अपने करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में दो दोहरे शतक भी लगाए हैं और कुल 1084 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम दो शतक और 14 अर्धशतकों के बदौलत 2477 रन दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Team india, Vinod Kambli
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 13:24 IST