धर्मेंद्र कु लाठ पुर्णिया ब्यूरो
कसबा थाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि : महज एक सप्ताह के भीतर मेडिकल शाॅप संचालक हत्याकांड का किया उदभेदन
– हत्याकांड के मुख्य अपराधी को लूटी गयी बाइक और मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार
– एसडीओपी और थाना अध्यक्ष के समन्वित सहयोग से हत्याकाड का हुआ सफल उदभेदन
पूर्णिया/कसबा । वैसे तो कसबा थाना पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली किसी से छुपी हुई नहीं है। लगातार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की व्यवस्था करने में कसबा थाना पुलिस का कार्य अन्य सभी थानों के लिए जरुर नजीर बना हुआ है, लेकिन कसबा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मेडिकल दुकान संचालक की हत्या कसबा थाना पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं न कहीं जरूर सवाल खड़े कर रही थी। थाना क्षेत्र में एसडीओपी सदर(2) विमलेंदु कुमार गुलशन और थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की नेतृत्व वाली पुलिस टीम के लिए इस तरह से सरेआम एक मेडिकल शाॅप संचालक की हत्या एक बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। हालांकि एसडीपीओ विमलेंदु कुमार गुलशन और थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने इस हत्याकांड को एक चुनौती के रुप में लिया और महज एक सप्ताह के भीतर न सिर्फ इस हत्याकांड का उदभेदन कर लिया बल्कि घटना में शामिल मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। शनिवार को एसडीओपी सदर (2) विमलेंदु कुमार गुलशन ने प्रेसवार्ता में इस हत्याकांड का उदभेदन करते हुए बताया कि पिछले दिनों कसबा थाना क्षेत्र में संझैली पंचायत के पोखरिया निवासी मो अखलाक जो मेडिकल शॉप चलाता था की हत्या कर अपराधियों ने शव को संझेली ईदगाह पंचायत सरकार भवन के पास फेंक दिया था। परिजनों ने इस मामले में 4 लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया था। एसडीओपी विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि मृतक के परिजनों के प्राथमिकी के बाद इस मामले में अनुसंधान शुरू किया गया। उनके नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में कसबा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि विजय कुमार, पुअनि सुमन कुमारी, पेंथर सिपाही अमनप्रीत कुमार, ललन चौधरी, पंकज कुमार, चौकीदार मो आसिफ आदि शामिल थे। छापेमारी दल ने अपने अनुसंधान के क्रम में पाया कि मेडिकल शाॅप संचालक मो अखलाक की हत्या निजी मकसद से की गयी है। अंततः एसडीपीओ सदर(2) विमलेंदु कुमार गुलशन की नेतृत्व वाली छापेमारी दल ने इस घटना का उदभेदन कर दिया और घटना के मुख्य आरोपी डगरुआ निवासी राजू कुमार महतो को लूटी गयी बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधी राजू ने स्वीकारा कि उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया था। महज एक सप्ताह के भीतर मेडिकल शाॅप संचालक मो अखलाक की हत्या का उदभेदन एसडीपीओ विमलेंदु कुमार गुलशन की नेतृत्व वाली कसबा थाना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं इस घटना के उदभेदन के बाद कसबा थाना पुलिस के कार्यशैली की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
सूत्रों की मानें तो मृतक अखलाक के बारे में चर्चा थी कि वे एक न्यूज पोर्टल के जरिये पत्रकारिता क्षेत्र से भी जुड़े थे लेकिन अलग अलग अनुसंधान से पता चला कि वे कहीं से भी पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े नहीं थे। वे एक दवा दुकान चलाते थे। गौरतलब है कि एसडीओपी सदर (2) विमलेंदु कुमार गुलशन की नेतृत्व वाली पुलिस और कसबा थाना पुलिस के समन्वय से लगातार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे जा रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली से अपराधियों में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। विभिन्न अपराध से जुड़े अपराधियों की लगातार धर पकड़ हो रही है। एसडीपीओ विमलेंदु कुमार गुलशन और थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के संयुक्त प्रयास से आज कसबा में पूरी तरह से शांति व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। एसडीओपी और थाना अध्यक्ष ने कसबा थाना क्षेत्र के लोगों से पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करने की अपील किया है।