धर्मेंद्र कु लाठ पुर्णिया ब्यूरो
उपलब्धि : मेक अप मास्टर्स क्लास प्रतियोगिता में कसबा के किट्टू ने पाया पहला रैंक
– प्रतियोगिता रही काफी चैलेजिंग, कठोर परिश्रम से मिली सफलता
– किट्टू की सफलता से कसबा सहित पूरे पूर्णिया वासियों में देखी जा रही खुशी
पूर्णिया । प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वह अपना मुकाम ढूंढ ही लेती है। ऐसे तमाम उदाहरण हैं जब जमीन से छोटी सी शुरुआत कर प्रतिभाओं ने गगन को छुआ है। पूर्णिया जिले के कसबा के एक छोटे से गांव से आने वाले किट्टू ने अपने मेहनत और अदम्य हौंसले के बदौलत एक ऐसा कार्य किया है जिसने कसबा सहित पूरे पूर्णिया वासियों को एक अद्भुत खुशी से भर दिया है। उन्होंने राजधानी पटना में आयोजित मेक अप मास्टर्स क्लास प्रतियोगिता में पहला रैंक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभावान प्रतिभागियों के बीच किट्टू ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। इस तरह के कठिन और चुनौती भरे प्रतियोगिता में कसबा के एक छोटे से गांव से आने वाले किट्टू का पहला स्थान प्राप्त करना उनके जज्बे और जोश का परिचायक है। किट्टू को इस प्रतियोगिता में पहला रैंक प्राप्त करने के बाद अतिथि के रूप में उपस्थित टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ। कसबा में प्रतिभे की कोई कमी नहीं है बस अवसर की जरूरत है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है किट्टू जिन्होंने अपने प्रतिभा और बेहतर रणनीति के बल पर यह सफलता हासिल की है। अपनी इस सफलता का श्रेय किट्टू ने अपनी कठोर मेहनत और सही रणनीति को दिया है। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी उन्होंने नाम कमाया है सब घर परिवार के उत्साहवर्धन के चलते है। क्योंकि घर से सहयोग न मिला होता तो आज यहां तक न पहुंच पाता और इतनी बड़ी उपलब्धि उसे नहीं मिलती।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता काफी चैलेंजिंग थी। काफी ध्यान देकर विजेता बना। जब वह विजेता बना तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया था। किट्टू ने कहा कि यह अवॉर्ड उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस सफलता के बाद से किट्टू के परिवार में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। पूरा कसबा किट्टू की इस सफलता से ओत प्रोत है।