धर्मेंद्र कुमार लाठ पुर्णिया ब्यूरो
नववर्ष पर हर उम्र के लोगों में दिखा गजब का उत्साह देखा, मंदिर और पिकनिक स्पाॅट पर दिखी खचाखच भीड़
– पूर्णिया व कसबा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की रही भीड़
– ठंड भी नहीं रोक सकी लोगों का उत्साह
– पूर्णिया से लेकर कसबा तक पुलिस की दिखी तत्परता
पूर्णिया/ कसबा । पूर्णिया जिला सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों मे 1 जनवरी 2024 को नववर्ष हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हो गया। नववर्ष को लेकर चारों ओर चहल-पहल देखी गई। छोटे से लेकर बड़े तक में उत्साह देखा गया। किसी ने घर में तो किसी ने घर के बाहर पिकनिक मनाई। लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर नववर्ष मनाया। नव वर्ष के अवसर पर लोग होटल के स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ उठाया। 31 दिसंबर को जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही लोगों ने नव वर्ष में प्रवेश करते हुए खुशी मनाया।
पूर्णिया जिले के विभिन्न पार्क यथा राजेंद्र बाल उधान, ध्रुव उधान, काझा कोठी पार्क आदि स्थानों पर नववर्ष के मौके पर लोगों ने पहुंच कर पिकनिक मनाया। पिकनिक मनाने वालो में से युवक युवतियों के अलावा बच्चे समेत काफी उत्साहित दिखे। इतना ही नहीं लोगों ने विभिन्न मंदिर एवं मजार में अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर अमन चैन की दुआ मांगी। हालांकि इस बार ठंड बहुत अधिक रही लेकिन इसके बावजूद लोग पार्क पिकनिक या घुमने के लिए पहुंचे। पूर्णिया सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि पूरे पूर्णिया में नववर्ष पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों जो खुशी में खलल डाल सकते थे उनपर खास नजर बना कर रखी थी। खासकर शराबी और शराबी धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर रही। उन्होंने संपूर्ण पूर्णियावासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। वहीं कसबा प्रखंड मुख्यालय में लोगों ने जोरदार तरीके से नववर्ष को सेलिब्रेट किया। हर उम्र के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। नए साल के पहले दिन लोगों ने अपने अपने परिवार वालों के साथ धूमधाम से अलग अलग जगहों पर खुशियां मनायी। सभी पार्क, चिड़ियाघर और मंदिरों में लोगों का हुजूम नजर आया। कसबा नगर परिषद क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक रानी सती मंदिर में बड़ी तादाद में लोग दर्शन करने को पहुंचे। दर्शन को लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। मंदिरों में अधिक भीड़ होने के चलते कई भक्त अंदर तक नहीं जा सक रहे थे तो कसबा थाना ने लोगों को लाइन लगा कर दर्शन करने में मदद की। बड़ी संख्या में लोगों ने साल के पहले दिन मंदिरों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और दर्शन पूजन किया। कसबा के सभी रेस्टोरेंट, छोटे-छोटे फूड स्टॉल तक पर खाने पीने वालों की भीड़ लगी रही। नववर्ष पर शांति व्यवस्था हेतु कसबा थाना पुलिस पूरी तरह से सजग और तत्पर दिखी वही सुबह से ही सभी मंदिरों और चोक चोहरों पर पुलिस मेजूद थी । इस मौके पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि कसबा की धरती हमेशा से शांति और सदभाव का परिचय दिया है। मौका चाहे कोई भी हो यहां लोगों के बीच मित्रता और शांतिपूर्णता दिखती है। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खलल डालने का काम करते हैं, कसबा थाना पुलिस इन्हीं लोगों पर खास नजर रखी हुई थी कसबा थाना अध्यक्ष ने इस मौके पर कसबावासियों को नववर्ष की बधाई दिया।
फोटो – पिकनिक मनाते लोग