धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
उपलब्धियों से भरा है मोदी सरकार का कार्यकाल, हर परिवार की पार्टी है भाजपा : विधायक
पूर्णिया । सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि भाजपा सर्वव्यापी पार्टी है। भाजपा की जगह हर समाज और हर परिवार में है। यह किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं, जमात की पार्टी है। भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है इसलिए पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर वर्ग और समाज की उन्नति के लिए कार्य कर रही है। विधायक ने कहा घमंडिया गठबंधन द्वारा बिहार में पिछड़ा अति पिछड़ा का राग सिर्फ अपना राजनितिक लाभ के लिए अलापा जा रहा है लेकिन पीएम मोदी ने ओबीसी के हित के लिए जो काम किया है, वह अद्भुत और अतुलनीय है। श्री खेमका ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां, कभी किसी दलित, पिछड़ा, आदिवासी को आगे नहीं बढ़ने देती है सिर्फ फरेब और झूठे वादे कर वोट पाने तक ही सिमित रहा है।विधायक ने कहा पीएम मोदी का शासनकाल उपलब्धियों से भरा है। शहर से लेकर सुदूर गांवों तक केंद्र सरकार ने कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी है। आज बिजली की रौशनी से गांव जगमग है। इसमें मोदी सरकार का बड़ा योगदान है। विधायक ने कहा पूर्णिया विधान सभा के अब्दुल्ला नगर तथा रानीपतरा सहित जिले में दस पावर स्टेशन का निर्माण होगा। लाईन बाजार में दस मेगा वाट एम्पियर का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगेगा। विधायक ने कहा देश का कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जो मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहा। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को 95 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है। इस योजना से आज लाखो स्ट्रीट वेंडर्स के घर परिवार में खुशहाली है। विधायक ने कहा पूर्णिया में फुटपाथी दूकानदार के लिए गिरजा चौक पर फुटपाथी दूकान का निर्माण किया गया है। शहर के अन्य स्थानों पर भी वेंडिंग जोन पर दुकान का निर्माण कर फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित किया जायेगा। विधायक ने कहा पूर्णिया की सेवा ही मेरा संकल्प है। आगामी लोक सभा चुनाव में पूर्णिया में भाजपा की जीत सुनिश्चित है तथा देश के प्रधानमंत्री पुनः नर