धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित चार सदस्यों के यहां आयकर विभाग का पड़ा छापा
– पूर्णिया और कसबा सहित 20 ठिकानों पर आइटी की चल रही रेड
– कोसी- सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट
पूर्णिया । इनकम टैक्स के अधिकारियों ने शहर के मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्यों के घर बुधवार को छापामारी किया। स्थानीय लोगों की मानें तो टीम में सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारी ही हैं। इसमें ईडी की टीम शामिल नहीं है। बुधवार सुबह करीब सात बजे पटना नंबर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पूर्णिया के लाइन बाजार शिव मंदिर के पास पहुंचीं इससे पहले कुछ जानकारी मिलती आधा दर्जन भर अधिकारी और फोर्स एक साथ संस्थान के सदस्यों के घरों में छापेमारी के लिए घुस गए। इसके अलावा कसबा स्थित मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल में भी आईटी का छापा पड़ा। कसबा सहित मिल्लिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के 20 ठिकानों पर आईटी की रेड जारी थी। मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी जांच किया। हालांकि छापामारी को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ कहने से फिलहाल कतराते नजर आ रहे हैं। मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन और महमूद के घर आईटी की रेड चल रही है। गौरतलब है कि मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट का पूर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत पूर्णिया मिलिया कॉन्वेंट स्कूल, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिलिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल एवं किशनगंज में मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। यहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मिलिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षाविद के तौर पर जो पहचान है उससे इतर सियासी तौर पर भी वो नामचीन चेहरा हैं। समाचार प्रेषण तक इनकम टैक्स के अधिकारियों का छापा जारी था।