धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
पूर्णिया में विकास की धारा को रोकने की चल रही राजनीतिक साजिश : सांसद
– सांसद संतोष कुशवाहा ने किया प्रेसवार्ता, गिनायी उपलब्धियां
पूर्णिया । पूर्णिया में विकास की धारा को समाप्त करने की साजिश कुछ राजनीतिक दल के लोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया में विकास का एतिहासिक कार्य हुआ है। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया के विकास मे हवाई सेवा शुरुआत नहीं होने दिया।पूर्णिया मे रेल योजना केवल संचिका में जीवित है स्थल पर जीरो है। भारत सरकार का पूर्णिया के विकास में कुछ भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं है। नीतीश जी ने पूर्णिया जिला के सभी पंचायत को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया है। सांसद ने कहा कि 2005 से पहले भी सासंद, विधायक रहे हैं क्या हालात था रूपौली, भवानीपुर धमदाहा, बड़हरा, बनमनखी, के नगर, श्रीनगर, जलालगढ, अमौर, वैसा, बायसी, डगरुआ, कसबा, पूूर्णिया पूर्व के ग्रामीण क्षेत्र का सड़क नही था आम जन ईलाज के बिना असमय मृत्यु हो जाता था, बिजली देखने का नही सुनने का काम था आज घर घर मे पंखा, बल्ब है ग्रामीण बाजार मे कोल्ड ड्रिंक मिल रहा है खेती के लिए अलग से बिजली कम दर पर उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र में खेती से आधारित व्यापार बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र मे खुशहाल जीवन हो रहा है आम जन का। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सासंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहे हैं जिसका परिणाम है पूर्णिया देश के मानचित्र पर विकासशील जिला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्णिया के विकास मे सकारात्मक सहयोग किये होते तो आज पूर्णिया देश मे 1से 10 तक जिला में स्थान रहता। रेलवे और हवाई सेवा क्षेत्र पूर्णिया में कुछ विकास नही हुआ है। कुरसेला-बिहारीगंज, जलालगढ-किशनगंज, पूूर्णिया दालकोला जैसे रेल प्रोजेक्ट बंद है। उन्होंने कहा कि यह समस्या लोकसभा, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारी के पास इन सभी विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार रखे हैं, लेकिन भारत सरकार मोदी सरकार ने पूर्णिया के विकास और जनता के खुशहाल जीवन के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया क्योंकि नीतिश जी का सासंद संतोष है। सांसद ने कहा कि कोई भ्रम में नहीं रहे कि लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन इंडिया की ओर से सांसद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा नहीं होंगे जो बिल्कुल निराधार है। कुशवाहा न केवल सांसद प्रत्याशी होंगे बल्कि फिर से सांसद भी बनेंगे। प्रेसवार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद थे।