धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला अध्यक्ष संगठन सदस्यों के साथ पहुंची कसबा – महागणपति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संयोजक बमबम साह को किया सम्मानित
पूर्णिया । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला अध्यक्ष संजू कुमारी अपनी महिला टीम के साथ कसबा पहुंची। उन्होंने 28वां वर्षगाठ पर सफलतापूर्वक महागणपति महोत्सव की अपार सफलता से आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रम से प्रभावित होकर महोत्सव के संयोजक बमबम साह को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने महोत्सव संयोजक बमबम साह सहित सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे समाज का होनहार क्रांतिकारी भाई बमबम साह अपने सहयोगी के साथ सन 1996 में श्रीगणेश उत्सव का स्थापना किया। तब से ही लगातार उत्सव को बृहद करते हुए महोत्सव का रूप देकर लगातार अपने समाज से विलुप्त हो रहे सस्कृति को महोत्सव और मेला का रूप देकर तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत कर रहे हैं। इससे वर्तमान में हमारे समाज को एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है। साथ ही जिला अध्यक्षा संजू कुमारी ने यह भी कहा कि कसबा से शुरू हुए गणेश उत्सव को देखकर पूर्णिया प्रमंडल के गांव शहरो में भी होने लगा है। वहीं संजू कुमारी ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कही है कि कसबा के महागणपति महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा दिया जाये। मौके पर महोत्व के अध्यक्ष पप्पू चौरसिया, महासचिव मुकेश मुकुल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, प्रिंस शर्मा, मनोज शर्मा, अभिषेक झा, आमिर खान इत्यादि ने आए हुए वैश्य महिला टीम का स्वागत किया गया और पूर्णिया आगमन हेतु धन्यवाद भी दिया।